Breaking
10 Jan 2025, Fri

देवरिया, यूपी

कृष्ण जन्माष्टमी पर डीजे बजा रहे युवकों को पड़ोस के दुकानदार ने मना किया तो मनबढ़ युवको ने उसके घर पर हमला कर दिया। हमलावरों ने उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी। उसे बचाने गए परिवार के तीन अन्य सदस्य मारपीट में गंभीर रूप से घायल हो गए। बरहज पुलिस आठ लोगों को हिरासत में ले ली है। रविवार की सुबह दुकानदारों ने घटना के विरोध में दुकानें बंद कर थाने का घेराव किया। मृतक के पिता ने पांच नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।

बरहज के पटेल नगर पश्चिमी निवासी सुमित जायसवाल उर्फ सनी( 28) वर्ष पुत्र मनु लाल जायसवाल बरहज कस्बे के अटल तिराहे पर मोबाइल की दुकान किए हुए थे। उनके मकान के पास ही मोहल्ले के लड़कों ने कृष्ण जन्माष्टमी का पंडाल रखा है। शनिवार की देर रात युवक पंडाल में डीजे बजा रहे थे। सुमित के पिता मन्नू लाल ने युवकों से डीजे बंद करने को कहा, इससे नाराज मोहल्ले के एक दर्जन युवक हाथों में लाठी डंडा लिए हुए मन्नू के घर पर हमला कर दिया। युवक मन्नू लाल(55)को मारने पीटने लगे यह देख पिता को बचाने उनके बेटे सुमित(25)और सचिन(22) ओपन संजू देवी(50) बाहर आए तो बाहर हमलावरों ने उन्हें भी मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।  सूचना पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने सुमित व मन्नू की स्थिति गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

परिजन दोनों घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने सुमित जायसवाल उर्फ सनी को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से घर में कोहराम मच गया । सुबह होते ही घटना आग की तरफ पूरे क्षेत्र में फैल गई। कस्बे के लोग अपनी दुकानें बंद कर थाने का घेराव करने लगे। मृतक के पिता ने 5 नामजद समेत अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर 8 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस संबंध में पूछे जाने पर एसपी श्रीपति मिश्र  ने बताया कि बरहज में डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें एक युवक की हत्या कर दी गई है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं।

By #AARECH