Breaking
22 Dec 2024, Sun

रमज़ान में खुलेआम गाली देता है AIMIM प्रदेश अध्यक्ष का करीबी युवा नेता

AIMIM YOUTH LEADER OPENLY ABUSE IN SOCIAL MEDIA 3 050618

आज़मगढ़, यूपी

सोशल मीडिया के आने के बाद समाज के निचले तबकों की आवाज़ आम लोगों तक पहुंचने में काफी मदद मिली है। सोशल मीडिया ने कई ऐसे मामले को वायरल किया जिससे अलग-अलग सरकारों को झुकना पड़ा है। मौजूदा दौर में सोशल मीडिया जितना फायदेमंद है उतना ही नुकसानदेह साबित हो रहा है। सोशल मीडिया का इस्तेमाल बहुत से लोग झूठ फैलाने के लिए कर रहे हैं, पर कुछ लोगों तो इससे भी बहुत आगे निकल गए हैं। वो सोशल मीडिया पर अपने विरोधियों को खुलेआम गालियां दे रहे हैं।

AIMIM YOUTH LEADER OPENLY ABUSE IN SOCIAL MEDIA 1 050618

ऐसा ही एक मामला आज़मगढ़ ज़िले में सामने आया है। यहां एमआईएम के एक युवा नेता ने सोशल मीडिया पर अपने विरोधियों को खुलेआम गाली दी है। दरअसल एमआईएम प्रदेश अध्यक्ष की एक पोस्ट पर सलीम अंसारी नाम के एक यूज़र ने एमआईएम के चंदे को लेकर एक टिप्पणी की है। इस टिप्पणी में कोई भी विवादित शब्द या गाली नहीं हैं। इसी के जवाब में एमआईएम के इस युवा नेता ने अपने दो कमेंट में गाली लिखी है। हमेशा विवादित रहने वाला ये नेता अपने आपको एमआईएम का युवा ज़िलाध्यक्ष बताता है।

एमआईएम के इल गालीबाज़ नेता का नाम आदिल अकरम है। ये एमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली का काफी करीबी है। आदिल अकरम ने प्रदेश अध्यक्ष की एक पोस्ट पर रमज़ान जैसे पवित्र महीने में खुलेआम गाली दी है। आदिल ने प्रदेश अध्यक्ष की पोस्ट पर तीन दिन पहले कमेंट में गाली लिखी है लेकिन एमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने उस कमेंट पर न तो उसे कोई चेतावनी दी और न ही उस कमेंट को डिलीट किया है। इससे ये सवाल उठना लाज़िमी है कि क्या एमआईएम प्रदेश अध्यक्ष अपने इस गालीबाज़ युवा नेता का समर्थन कर रहे हैं ?