योगी सरकार मुजफ्फरनगर दंगे के आरोपी सरधना विधायक संगीत सोम के खिलाफ दर्ज मुकदमों में भी उन्हें राहत दिलाने की तैयारी में है। वर्ष 2013 में दंगे में आगजनी, बलवा, डकैती आदि धाराओं में दर्ज 74 केस को वापस लेने की मंजूरी पहले ही सरकार दे चुकी है। सोम के खिलाफ जिले में चार मुकदमे दर्ज है, जिसमें कवाल कांड की तथाकथित वीडियो वायरल मामले में पुलिस एफआर लगा चुकी है। उधर, शासन ने खतौली और सिविल लाइन थाने में दर्ज दो केस में प्रशासन से मौजूदा स्थिति की आख्या मांगी है।
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सांसदों, विधायकों के खिलाफ दर्ज मुकदमे प्रयागराज की स्पेशल कोर्ट में विचाराधीन है। सात सितंबर 2013 को मुजफ्फरनगर दंगे से सुर्खियों में आए सरधना के भाजपा विधायक संगीत सोम के विरुद्ध दर्ज चार मुकदमे भी स्पेशल कोर्ट में चल रहे हैं, जिन्हें प्रदेश सरकार वापस लेने की तैयारी में है। छह साल पहले जानसठ कोतवाली के कवाल गांव में मलिकपुरा के ममेरे भाइयों सचिन और गौरव तथा कवाल के शाहनवाज की हत्या के बाद मुजफ्फरनगर और शामली में हिंसा भड़की थी।
कवाल की घटना के विरोध में सात सितंबर 2013 को नंगला मंदौड़ में हुई महापंचायत में संगीत सोम पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगा था। उनके खिलाफ सिखेड़ा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। कवाल कांड की कथित वीडियो को सोम ने फेसबुक पर लाइक किया था। पुलिस जांच में यह कथित वीडियो नफरत का उन्माद फैलाने की एक मुख्य वजह मानी गई थी। मामले में शहर कोतवाली में विधायक सोम के खिलाफ दंगे के दौरान दूसरा मुकदमा दर्ज हुआ। हालांकि यह कथित वीडियो किसके फेसबुक अकाउंट से वायरल हुई, इसका एसआईसी पता नहीं चला सकी।