Breaking
23 Dec 2024, Mon

आज़म खान की जौहर यूनिवर्सिटी पर योगी सरकार ने कसा शिकंजा

रामपुर, यूपी

अखिलेश सरकार में कद्दावर मंत्री रहे मोहम्मद आज़म खान द्वारा रामपुर में बनवाए जा रहे जौहर यूनिवर्सिटी के खिलाफ यूपी सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं। जौहर यूनिवर्सिटी में लोक निर्माण विभाग के पैसे से नियम विरुद्ध बनने वाली सड़क और गेस्ट हाउस की जांच कराई जाएगी। लोक निर्माण मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इस संबंध में विभागीय अधिकारियों से जांच कराने के निर्देश दिए हैं।

योगी सरकार में अल्पसंख्यक और सिंचाई यांत्रिक राज्य मंत्री बलदेव ओलख पिछले दिनों मुरादाबाद गए थे। उन्होंने इस दौरान जौहर यूनिवर्सिटी में सरकारी पैसे से गेस्ट हाउस, पानी की टंकी और फोर लेन सड़क बनवाए जाने पर आपत्ति जताई थी। बताया जाता है कि उन्होंने ही इसकी जानकारी लोक निर्माण मंत्री को दी थी। इसके आधार पर इसके जांच के आदेश दिए गए हैं।

जौहर यूनिवर्सिटी में 2.28 करोड़ रुपये की लागत से गेस्ट हाउस बनवाया जा रहा है। गेस्ट हाउस निर्माण पर लोक निर्माण विभाग से पैसा खर्च किया जा रहा है। इसी तरह जौहर यूनिवर्सिटी परिसर के अंदर फोर लेन सड़क 1.03 करोड़ रुपये की लागत से बनवाई जा रही है। सड़क का निर्माण त्वरित आर्थिक विकास योजना से किया जा रहा है।