लखनऊ, यूपी
कासगंज दंगे में एक तरफ मृतक चंदन को योगी सरकार ने 20 लाख की सरकारी मदद की तो दूसरी तरफ घायल हुए मुसलमानों सरकार ने कोई मुआवज़ा नहीं दिया। यही नहीं जिन मुसलमानों की दुकान, मकान जलाए गए और उनका दंगे में भारी नुकसान हुआ उन्हें भी योगी सरकार कोई मदद नहीं कर रही है। ये बातें पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मोहम्मद अय्यूब ने कहीं।
दरअसल पीस पार्टी ने कासगंज दंगे में सरकारी मदद में मुसलमानों के साथ नाइंसाफी को लेकर राजधानी लखनऊ के लक्षण मेला ग्राउंड में एक दिवसीय धरना दिया। इस धरने में प्रदेश भर से आए भारी संख्या कार्यकर्ताओं आए। पीस पार्टी ने इस मौके पर महामहिम राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन दिया।
पीस पार्टी ने अपने ज्ञापन में लिखा है कि प्रदेश की योगी सरकार मदद में धार्मिक भेदभाव कर रही है। इसके साथ ही स्थानीय पुलिस मुसलमानों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमें दर्ज करके उन्हें जेल भेज रही है। ज्ञापन में मांग की गई है कि कासगंज दंगे की पूरी जांच इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज से कराई जाए।