लखनऊ, यूपी
यूपी की 10 सीटों के लिए हुए राज्य सभा चुनाव में उन्नाव के पुरवा से बीएसपी विधायक अनिल कुमार सिंह ने बीजेपी के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की थी। इस गद्दारी के लिए योगी सरकार ने वाई श्रेणी की सुरक्षा देकर ईनाम दिया है। बीएसपी का सियासी समीकरण बिगाड़ने वाले अनिल कुमार सिंह ने शनिवार को सीएम योगी से मुलाकात करके अपनी जान को खतरा बताया था। इसी के बाद गृह विभाग ने बीएसपी विधायक को वाई श्रेणी सुरक्षा देने का आदेश जारी कर दिया।
मालूम हो कि इस मामले में बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बागी विधायक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पार्टी से निलंबित कर दिया था। दरअसल चुनाव से पहले बीएसपी उम्मीदवार की जीत नज़र आ रही थी। उन्हें बीएसपी के 19, सपा के 10, कांग्रेस के 7, राजा भैया 1, आरएलडी 1 और निर्दलीय विनोद सरोज 1 समेत कुल 39 विधायकों का समर्थन हासिल नज़र आ रहा था।
इसी बीच मऊ से विधायक मुख्तार अंसारी को जेल से वोट डालने की इजाज़त नहीं मिली। इसके बाद बीएसपी विधायक अनिल कुमार सिंह वोटिंग से एक दिन पहले बीजेपी विधायकों की बैठक में पहुंच गए और उन्होंने खुलेआम बीजेपी उम्मीदवार को समर्थन देने का ऐलान कर दिया। सपा के नितिन अग्रवाल और बीएसपी के अनिल सिंह ने क्रॉस वोटिंग की।