लखनऊ, यूपी
यूपी विधान सभा का शीतकालीन सत्र गुरुवार से शुरू हो गया। यूं तो ये सत्र पहले सत्र की तरह हंगामेदार रहा, लेकिन आज जो नज़ारा देखने को मिला वो अपने आप मे अलग था। दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान एक दूसरे का हाथ पकड़कर विधान सभा पहुंचे। सार्वजनिक मंच पर अक्सर एक दूसरे को कोसने वाले दोनो नेता आज किसी पुराने दोस्त की तरह दिखे। विधान सभा भवन में जाते वक्त दोनों धुर विरोधी नेता हंसते-मुस्कुराते हुए आपसी चर्चा करते दिखाई दिये।
मालूम हो कि कई मामलों पर दोनों नेताओं के बीच तीखी और विरोधी बयानबाजी सामने आ चुकी है। यूपी विधानसभा चुनाव और हाल ही में संपन्न हुए स्थानीय निकाय चुनाव में एक-दूसरे पर जमकर शब्दबाण चलाने वाले दोनों नेता जब विधानसभा के गलियारे में पहुंचे तो वहां मौजूद लोग दोनों को एकटक निहारते रहे। दोनों नेता पहली बार इस अंदाज में दिखे हैं।
सीएम योगी और आज़म ख़ान की तस्वीर सामने के आने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस तस्वीर के बारे में की लोगों ने अपने-अपने अंदाज़ में लिखा है। आप भी देखिए…
समाचार प्लस चैनल में सीनियर रिपोर्टर मनीष पाण्डेय लिखते हैं-
तस्वीर सौ फीसदी सही वाली है … इसे देखकर जो भी दिल मे आये कमेंट बॉक्स में तुरंत उगल दें .. आज की सबसे जबरदस्त फोटू है ये
बालघाट खान शारिक लिखते हैं-
तेरे हाथ में, मेरा हाथ हो॰॰॰॰॰
सारी जन्नतें मेरे साथ हो°°°°°°
अरहम ज़ुबैरी लिखते हैं-
ये महज तस्वीर नहीं इसे सच मानने की जरुरत है, इससे नफरत ख़त्म होगी और सिर्फ और सिर्फ हर तरफ मुहब्बत होगी ।
मन मे कुछ भी हो, चेहरे पे मुस्कान कायम है ।
मोहम्मद तंज़ीलुद्दीन खान लिखते हैं-
क्या बोलते हो #जुम्मन मियां अभी आज़म खा की जगह ओवैशी होते तो ??? तो जुम्मन मिया खूब पान खा के चीख़ चीख के चौराहे पर बता रहे होते देखा कहा था ना ओवैशी भाजपा का एजेंट है।
ईटीवी के सीनियर रिपोर्टर मोहम्मद शबाब लिखते हैं-
मन मे कुछ भी हो, चेहरे पे मुस्कान कायम है
#विधानसभा से सीधे