Breaking
19 Oct 2024, Sat

अज़ीम सिद्दीकी

जौनपुर, यूपी
प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी ने जनता जनार्दन से समर्थन हासिल करके प्रदेश की समस्याओं को दूर कर मुख्य धारा से कोसो दूर लोगों को मुख्य धारा में जोड़ने की बात कह कर सत्ता सम्भाली थी। लेकिन अब उनके ही जिम्मेदार कुछ विभागीय अधिकारी उनकी हवा निकाल रहे है। बात हम कर रहे हैं इस उमस भरी भीषण गर्मी में बिजली व्यवस्था की खास तौर पर शाहगंज के क्षेत्र के भादी फीडर की जिसका हाल बद से बदत्तर होता चला जा रहा है।
कौन कहे लोगों के अच्छे दिन आने चाहिए थे लेकिन अच्छे हाल से भी बदत्तर होती चली जा रही है। जिससे भीषण उमस भरी गर्मी में जनता त्रस्त है। पलक झपकते ही बिजली गुल हो जा रही है।

एक तरफ प्रदेश सरकार मंशा के अनुरूप कार्य को अंजाम देने में जुटी हो वही सरकार को विद्युत विभाग पूरी तरह से बदनाम करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। मुख्यमंत्री से लेकर विद्युत मंत्री तक के आदेश को बिजली विभाग ठेंगा दिखा रहा है। प्रदेश सरकार की घोषणाओं के बावजूद भादी फीडर का हाल बेहाल होता जा रहा है। जिससे उस फीडर से मिलने वाले बिजली उपभोक्ताओं ने काफी उबाल देखने को मिल रहा है।

इसके साथ ही साथ खेतासराय और उसके इर्द – गिर्द ग्रामीण क्षेत्रो में बिजली रोस्टर हवा – हवाई होता चला जा रहा है। बिजली कब आएगी, कितने घंटे रहेगी और कब जायेगी इसको लेकर बिजली उपभोक्ता चिंतित व परेशान है। दिन में आराम व रात में चैन जंहा बिजली बिभाग हराम कर रखा है। वही बिजली विभाग में अरसे से जमे कर्मचारी भी जनता को बेबश हैरान करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है।

लोगों ने बताया कि यदि इसकी शिकायत लोग जिम्मेदारों से किसी तरह करते भी है तो उनसे हवा-हवाई बाते कह कर टरका दिया जाता है। यदि भूल गए बातों को याद दिलाने के लिए दोबारा फ़ोन किया जाता है तो फ़ोन नहीं उठता या फिर नम्बर ठंडे बस्ते में करके ऐ,सी में बैठकर आराम फरमाते है। इनका भी उपभोक्ताओं से कोई लेना देना भी नहीं होता है। सरकार ने प्रदेश में  जहाँ 24 घण्टे बिजली देना का संकल्प ले रखा है। इन संकल्प को अधिकारी आगे बढ़ा नहीं रहे बल्कि संकल्प का पैर पकड़ कर खींच रहे है।

वही जौनपुर ज़िले के भादी, सोंगर, कलापुर फीडर पर आसानी से देखी जा सकती है। क्षेत्र में बिजली कर्मचारी योगी सरकार के संकल्प पर पानी फेरते नजर आ रहे है। क्षेत्र में होंने वाली बिजली सप्लाई पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। ग्रामीण क्षेत्रो में विद्युत सप्लाई का कोई रोस्टर न होने से जिले में पड़ रही भीषण गर्मी से लोग परेशान है। जिससे उन लोगों में बिजली बिभाग के प्रति आक्रोश पनप रहा है। आखिर जिले में रोस्टर प्रभावी कब होगा जनता चाहती है सीएम से जबाब मांग रही यदि रोस्टर लागू भी हुआ है तो बिजली समय से क्यों नहीं मिल रही है बार-बार कटौती क्यों कि जा रही है।

पिछले पन्द्रह वर्षों की तुलना में सबसे खराब परफार्मेंस बिजली विभाग का इस वित्तीय वर्ष में रहा जो बिजली सप्लाई के नाम पर मात्र कोरा आश्वासन जनता के पर्व पर भी बिजली गुल रही आज नागपंचमी है जिसमे नाग देवता की पड़े पैमाने पर पूजा की जाती है क्षेत्र के लोग इस पर्व पर भी बिजली से महरूम रहे आम दिनों की तो बात ही अलग है।
अब तो क्षेत्र में बिजली दर्शन होना मतलब देव दर्शन के समान लगने लगा क्षेत्र में लोगों का कहना है कि देव दर्शन तो हो सकते है लेकिन बिजली दर्शन नही इस रिकार्ड तोड़ बिजली कटौती से आम जनमानस त्रस्त है।

By #AARECH