Breaking
21 Nov 2024, Thu

वर्ल्ड यूनानी डे: चिकित्सकों ने स्वच्छता अभियान से जुड़ने का फैसला किया

BUMS ASSOCIATION MEETING ON WORLD UNANI DAY 1 110218

लखनऊ, यूपी

वर्ल्ड यूनानी डे पर आयोजित एक कार्यक्रम में तय किया गया कि प्रदेश भर के यूनानी डाक्टर्स केंद्र सरकार के स्वच्छता अभियान से जुड़ेंगे। यूनानी डॉक्टर्स शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में अपनी सेवाओं दे रहे हैं। ये डाक्टर अब अपनी प्राइवेट प्रेक्टिस वाले क्षेत्रों में आम लोगों से मिलकर न सिर्फ स्वच्छता अभियान के बारे में बताएंगे बल्कि गंदगी से होने वाली बीमारियों से लोगों को जागरुक करेंगे। ये बातें सीसीआईएम के पूर्व सदस्य और बीयूएसएम डाक्टर्स एसोसिएशन के पैटर्न डॉ शमीम अहमद बनारसी ने कही।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और मशहूर हकीम अजमल ख़ान के जन्मदिन पर वर्ल्ड यूनानी डे मनाया जाता है। इस दिन न सिर्फ सरकारी स्तर पर बल्कि प्राइवेट प्रैक्टिस कर रहे यूनानी डाक्टर कार्यक्रम आयोजित करते हैं। यूनानी डाक्टरों की सबसे बड़ी संस्था बीयूएमएस एसोसिएशन ने राजधानी लखनऊ में वर्ल्ड यूनानी डे पर एक कार्यक्रम आयोजन किया।

कार्यक्रम में डॉ अबुसाद आज़मी ने हकीम अजमल ख़ान की ज़िंदगी पर रोशनी डाली। उन्होंने बताया कि हकीम अजमल ख़ान सिर्फ एक हकीम नहीं थे बल्कि वो स्वतंत्रता आंदोलन के जुड़े एक महत्वपूर्ण स्तंभ थे। वो अकेले ऐसे शख्स थे जो हिंदू महासभा, मुस्लिम लीग और कांग्रेस के अध्यक्ष रहे। वो सर सैयद अहमद ख़ान, महात्मा गांधी, मौलाना अबुल कलाम आज़ाद के बेहद करीब रहे। एक तरफ वो तिब्बे यूनानी से लोगों को फायदा पहुंचाते रहे तो दूसरी तरफ जंग-ए-आज़ादी में अपना पूर्ण योगदान देते रहे। हकीम अजमल ख़ान ने दिल्ली के करोलबाग में यूनानी और आयुर्वेदिक कॉलेज बनाया। जामिया मीलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के संस्थापक सदस्यों में रहे। इसके साथ ही कई अस्पताल भी उन्होंने कायम किया।

बैठक में डा जावेद हसन बेग ने एसोसिएशन के काम से सदस्यों को अवगत कराया। उन्होंने एसोसिएशन के कायम करने की वजह और अब तक हुए काम पर रोशनी डाली। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा अब्दुल हलीम ने की। उन्होंने सभी मेहमानों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ अशफाक अहमद किया। डॉ अशफाक अहमद ने केंद्र सरकार ने नये मेडिकल बिल “नेशनल मेडिकल काउंसिल बिल- 2017” के बारे में डाक्टरों को विस्तार से बताया। इस मौके पर डॉ नियाज़ अहमद, डॉ राशिद हयात, डॉ कमालुद्दीन, डॉ एमएस फारूकी, डॉ सिराज अहमद, डॉ उमर खान, डॉ शादाब अनवर, डॉ हसीब, डॉ अनीस सिद्दीकी समेत दर्जनों डॉक्टर्स मौजूद थे। इसके साथ ही बीयूएसएम डॉक्टर्स एसोसिएशन की सभी ज़िला इकाइयों ने भी वर्ल्ड यूनानी के डे मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया।