जेद्दाह, सऊदी अरब
सऊदी सरकार का लेबर और सोशल डेवेलपमेंट मंत्रालय लगातार वर्करों के लिए बेहतर काम कर रहा है। मंत्रालय से जुड़े अधिकारियों ने वर्करों की सैलरी पैमेंट नहीं करने वाली एक कंपनी पर छापा मारा और वहां काम कर रहे वर्करों की बकाया सैलरी दिलवाई। ये वर्कर भारत, पाकिस्तान समेत कई देशों के वर्कर शामिल हैं। वर्करों ने इस पर काफी खुशी जताई है।
लेबर मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक उन्हें शिकायत मिली थी कि इस्टर्न प्रांत में मौजूद एक कंपनी में काम करने वाले वर्करों को सैलरी नहीं दी जा रही है। वर्करों ने इसके खिलाफ हड़ताल कर दी है। लेबर मंत्रालय के ईस्टर्न प्रांत के अधिकारी सईद अल-घमीदी ने बताया कि जैसे ही मंत्रालय को खबर लगी, मंत्रालय से जुड़ी अधिकारियों ने कंपनी छापा मारा। अधिकारियों ने सभी वर्करों को कंपनी के हेड आफिस जेद्दाह में ट्रांसफर किया।
इस मामले में अधिकारियों ने वर्करों से बात की और ऐसे वर्कर जो अपने घर जाना चाहते थे उन्हें सभी तरह के बचे पैमेंट दिलाकर उनके घर वापस भेज दिया गया। दूसरे वर्कर जो काम करने के लिए तैयार थे उन्हें कंपनी की दूसरी ब्रांच में शिफ्ट कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि कुल 276 वर्करों की सैलरी और दूसरे पैमेंट दिलाए गए।