उन्नाव, यूपी
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 45 साल के हो गए। एक जुलाई यानी आज के दिन उनका 46वां जन्मदिन है। इस मौके पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास से मनाया। कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ मुन्ना अल्वी के नेतृत्व में केक काटा और एक दूसरे का मुंह मीठा कराया।
ज़िले के बांगरमऊ विधान सभा क्षेत्र स्थित दुआ क्लीनिक पर क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ता इकठ्ठा हुए। इस मौके पर मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ मुन्ना अल्वी ने कहा कि देश के लाखों नौजवानों, पिछड़ों, दलितों, किसानों, बेरोजगारों के मसीहा और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ऐसे नेता के रूप में उभरे हैं जिनसे न सिर्फ प्रदेश बल्कि देश की आशाएं टिकी हैं। एक तरफ जब सांप्रदायिकता मुंह खोले खड़ी है वहीं अखिलेश यादव समाजवाद का नारा बुलंद करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। डॉ मुन्ना अल्वी ने कहा कि यूपी में अपने पांच साल की सरकार के दौरान अध्यक्ष जी ने विकास की मज़बूत नींव रखी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सत्येंद्र यादव, पंकज अग्निहोत्री, रजत श्रीवास्तव, अजीम मेकरानी, जाहिद अल्वी, हाजी रियासत अली फर्नीचर वाले, सईद अहमद बबलू, शराफत अली फर्नीचर वाले, सिराज अंसारी, आफताब खान, कमलेश यादव, महेंद्र प्रजापति, अमन कटियार, आरिफ मंसूरी, सौरभ श्रीवास्तव, अमन कटियार, आसिफ खान, अंकित गुप्ता, नियाज अल्वी, आरिफ खान, अनीश खान, मुस्तकीम, फुरकान अल्वी, फ़ैज़ अल्वी आदि लोग खासतौर पर सम्मिलित हुए।