Breaking
24 Dec 2024, Tue

नई दिल्ली

राष्ट्रीय जनता दल के नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा है कि शाहीन बाग में महिलाएं संविधान को बचाने के लिए बैठी हैं। अगर गृह मंत्री अमित शाह कोशिश करें तो लोगों से भी बात होगी और निदान होगा। बता दें, शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों की गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात नहीं हो पाई थी। रविवार सुबह प्रदर्शकारियों ने अमित शाह से मिलने के लिए मार्च निकाला था, लेकिन पुलिस से बातचीत के बाद प्रदर्शनकारी लौट गए।

एडिशनल DCP कुमार ज्ञानेश ने कहा कि कुछ प्रदर्शकारी बैरिकेड्स तक आए थे। उनसे जब अमित शाह से मिलने अपॉइंटमेंट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने ये बात स्वीकार की और बातचीत के बाद वे वापस चले गए। इससे पहले डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने कहा था, शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों ने हमें बताया कि वे गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के लिए मार्च निकालना चाहते हैं। लेकिन हमने इसके लिए मना कर दिया क्योंकि उनके पास अपॉइंटमेंट नहीं था।

संविधान का मॉडल
साथ ही उन्होंने दिल्ली की आम आदमी पार्टी और बीजेपी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिल्ली मॉडल और गुजरात मॉडल, ये सब निम्न प्रक्रियाएं हैं। यहां एक ही मॉडल है और वह है संविधान का मॉडल।

बीजेपी को मिली 8 सीट
बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘यहां लोगों को गोली मारने की बात की जा रही है। इसीलिये बीजेपी को सिर्फ 8 ही सीट मिलीं।’

बता दें, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में अच्छा खासा प्रचार करने के बावजूद बीजेपी को 70 में से महज 8 ही सीटें मिलीं। जबकि आम आदमी पार्टी ने इस चुनाव में 62 सीटें हासिल कर जीत का परचम लहराया। वहीं, कांग्रेस यहां अपना खाता भी नहीं खोल पाई।

By #AARECH