जेद्दाह, सऊदी अरब
सऊदी अरब में महिलाओं के लिए बड़ा फैसला किया है। सऊदी अरब में महिलाएं अब कार, ट्रक, मोटरसाइकिल चला सकेंगी। देश में महिलाओं के ड्राइविंग पर लगे प्रतिबंध खत्म होने के तीन महीने बाद अधिकारियों ने यह बात कही। इस साल सितंबर में किंग सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ ने एक शाही आदेश में कहा था कि महिलाएं अगले साल जून से वाहन चला सकेंगी।
सऊदी किंग के इस कदम के बाद भारी विरोध हुआ था। सऊदी सरकार के ट्रैफिक विभाग की तरफ से शुक्रवार को नए नियमों का विस्तृत विवरण दिया गया। इसमें कहा गया है कि ‘हां, हम महिलाओं को मोटरसाइकिल के साथ ही ट्रक चलाने के लिए भी अनुमति देंगे।
सरकारी आदेश में कहा गया था कि ड्राइविंग के नियम महिला और पुरुष दोनों के लिए बराबर होंगे। इसमें कहा गया कि महिला संचालित कारों के लिए अलग से कोई स्पेशल लाइसेंस प्लेट नंबर नहीं होगा। जबकि महिलाओं से संबंधित दुर्घटनाओं और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के मामलों का निपटारा स्पेशल सेंटरों पर होगा। ये सेंटर महिलाओं द्वारा ही संचालित किया जाएगा।