Breaking
23 Dec 2024, Mon

सपा सरकार में औरतों को नहीं मिला इंसाफ: सांसद ओवैसी

संभल, यूपी

एमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि प्रदेश में सपा सरकार ने औरतों के साथ इंसाफ नहीं किया। दूसरी तरफ मोदी सरकार ने नोटबंदी करके गरीबों, दलितों और मुसलमानों को सबसे ज़्यादा परेशानी में डाला।

ज़िले के नगर पालिका ग्राउंड में रैली का आयोजन किया गया था। ओवैसी इससे पहले भी संभल आ चुके हैं। चुनाव प्रचार खत्म होने से कुछ पल पहले अपने तीस मिनट के भाषण में उन्होंने जहां राष्ट्रीय मुद्दों की बात की, वहीं दूसरी तरफ स्थानीय मुद्दे भी खूब उठाए। ओवैसी पूरी तैयारी के साथ आए थे। दरअसल अभी कल ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की रैली थी। एमआईएम के लिए ये सीट प्रतिष्ठा बन गई है। दरअसल इस सीट से प्रत्याशी ज़ियाउर्रहमान बर्क यहां के कद्दावर नेता शफीकुर्रहमान बर्क के पोते हैं।

ओवैसी ने कहा कि अगर वह सरकार में शामिल होते हैं तो यहां से प्रत्याशी ज़ियाउर्रहमान बर्क मंत्री बनाया जाएगा। उन्होंने ज़िला मुख्यालय संभल में ही बनवाने का बादा किया। जियाउर्रहमान बर्क के समर्थन में जनसभा में असदउद्दीन ओवैसी ने कहा कि इसी मैदान से सीएम अखिलेश यादव से उन्होंने दस सवाल किए थे। मगर सीएम अखिलेश यादव एक सवाल का भी जवाब नहीं दे पाए। अब अखिलेश कह रहे हैं कि दूसरे के गुनाहों की सज़ा हमें न दें जबकि उनके बाप खुद उनके साथ नहीं हैं।

सांसद ओवैसी ने कहा कि बीजेपी तीन तलाक की बात कहती है। औरतों के हुकूक की बात कहने वाले पीएम नरेंद्र मोदी पहले जवाब दें कि वो अपने घर क्यों नहीं जाते। उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ ऐसे मुद्दे उठाती है जिससे उसे चुनाव में फायदा मिले। आम लोगों से बीजेपी का कोई सरोकार नहीं है। यूपी की जनता पीएम मोदी की सबक सिखाएगी।

कार्यक्रम संचालन शरफ अली ने किया। इस दौरान पूर्व सांसद डा. शफीकुर्रहमान बर्क, प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क, ममलूकुर्रहमान बर्क, चौधरी मुशीर, इनामुर्रहमान खां, पूर्व चेयरमैन लियाकत, प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली समेत कई नेताओं ने भी रैली को संबोधित किया। रैली में नफीस अख्तर, तनवीर अहमद, मुकीबुर्रहमान, मुशय्यद हसन, सैयद असलम, आरिफ, हाजी बब्बू, मोहम्मद मुस्लिम समेत कई सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद रहे।