लखीमपुर खीरी, यूपी
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बच्चा चोर गिरोह समझकर भीड़ द्वारा पिटाई की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामला लखीमपुर खीरी का है। जहां बच्चा चोरी का शक होने के बाद गांव में महिला को लाठियों से बुरी तरह पीटा गया। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ हैदराबाद पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया है। अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र लाल के मुताबिक आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
घटना हैदराबाद पुलिस स्टेशन की है। जब महिला को भीड़ जब बुरी तरह पीट रही थी तो इसी गांव के एक व्यक्ति ने पुलिस को घटना की सूचना दी। महिला को लाठी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस मामले में 12 लोगों पर केस दर्ज किया है। इससे पहले यूपी के पुलिस महानिदेशक ओमप्रकाश सिंह खुद कह चुके हैं कि भीड़ हिंसा के लिए उकसाने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की जाएगी।
इन मामलों में दर्ज मुकदमों में पुलिस एक पखवाड़े में आरोपपत्र दाखिल कर आरोपियों के खिलाफ अभियोजन की प्रभावी पैरवी करेगी। उधर उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में बच्चा चोरी के अफवाह में उन्मादी भीड़ की हिंसा को रोकने के लिए पुलिस भी तमाम तरह के कदम उठा रही है। बेकाबू भीड़ को नियंत्रण में करने के लिए तीन लाख से ज्यादा वालंटियर्स यूपी पुलिस की मदद कर रह हैं। ये वालंटियर्स व्हाट्सएप से लेकर तमाम सोशल मीडिया पर फैली फेक न्यूज़ की जानकारी पुलिस को मुहैया कराने में जुटे हैं।