Breaking
17 Mar 2025, Mon

तीन तलाक बिल के खिलाफ सड़क पर उमड़ा महिलाओं का सैलाब

AIMPLB WOMEN RALLY IN JAIPUR 1 280218

जयपुर, राजस्थान

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर राजस्थान के शहर जयपुर में आज यानी बुधवार कों महिलाओं का सैलाब उमड़ पड़ा। नकाब में मुंह ढके ये मुस्लिम महिलाएं केंद्र की मोदी सरकार के तीन तलाक बिल के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थी। ये महिलाएं ने अपने हाथ में पोस्टर लिए हुए थी। इनमें तीन तलाक बिल का विरोध, मोदी सरकार के कदम की आलोचना और शरियत में दखलअंदाज़ी बरदाश्त नहीं जैसे नारे लिखे हुए थे।

मुस्लिम पर्सनल लट बोर्ड के एलान के बाद शहर में कई तंजीमों ने इसकी तैयारी शुरु करदी थी। इससे पहले मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार समेत देश के कई राज्यों में तीन तलाक बिल के विरोध में प्रदर्शन हो चुके हैं। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का कहना है कि मोदी सरकार का तीन तलाक बिल संविधान की मूल भावना के खिलाफ है। संविधान ने सभी धर्मों को ये आज़ादी दे रखी है कि वो अपने धर्म के अनुसार जीवन यापन कर सकें।

पर्सनल लॉ बोर्ड ने रैली के बाद कहा कि पीएम मोदी को जानना चाहिए कि मुस्लिम महिलाएं क्या चाहती है। उन्होंने कहा कि क्या पीएम मोदी मुस्लिम महिलाओं के मन की बात ईमानदारी से सुनेंगे।