Breaking
13 Apr 2025, Sun

बटला हाउस कांड में इंसाफ मिलने तक जारी रहेगी लड़ाई: मौलाना रशादी

आज़मगढ़, यूपी

राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आमिर रशादी ने कहा कि दिल्ली के जामिया नगर इलाके के बटला हाउस फर्जी इनकाउंटर की न्यायिक जांच होने तक लड़ाई जारी रहेगी। मौलाना रशादी ने कहा कि आठ साल से केंद्र और दिल्ली सरकार से न्यायिक जांच की मांग की जा रही है लेकिन दोनों सरकारें हमारे आवाज़ को अनसुनी कर रही हैं। मौलाना आमिर रशादी पार्टी की तरफ से आयोजित प्रदर्शन को संबोधित कर रहे थे।

राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल ने बटला हाउस इनकाउंटर की जांच की मांग को लेकर हर साल 19 सितंबर को धरना-प्रदर्शन करती है। हर साल ये प्रदर्शन दिल्ली में होता था। पार्टी ने इस बार हर ज़िला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने का फैसला किया था। आज़मगढ़ में पार्टी अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया। इस प्रदर्शन में भारी भीड़ जुटी।

मौलाना आमिर रशादी ने कहा कि यूपी के विधान सभा चुनाव में राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल कांग्रेस की सीएम पद की उम्मीदवार शीला दीक्षित का असली चेहरा जनता के सामने लाएगी। उन्होंने कहा कि बटला हाउस इनकाउंटर में ज़िले के दो होनहार छात्रों के साथ एक जांबाज पुलिस अफसर को मौत के घाट उतार दिया गया। इस मामले में कई मुस्लिम नौजवानों को आतंकवाद के झूठे आरोप में सलाखों के पीछे डाल दिया गया। इस वजह से इन नौजवानों का जीवन बर्बाद हो गया।

मौलाना रशादी ने कहा कि इस कांड की जांच सिर्फ मुसलमानों तक के लिए सीमित नहीं है, बल्कि ये आजमगढ़ पर लगा आतंकवाद का कलंक है जिसे मिटाने के लिए न्यायिक जांच ज़रूरी हो गई है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी कांग्रेस और यूपी में सीएम पद की उम्मीदवार शीला दीक्षित का विरोध कर उनका असली चेहरा जनता के सामने लाएंगे। शीला दीक्षित के कार्यकाल में ही बटला हाउस कांड को अंजाम दिया गया था। कानूनी प्रक्रिया के बाद उस समय दिल्ली सरकार ने कोई जांच नहीं कराई थी।

मौलाना रशादी ने कांग्रेस के साथ सपा, बीजेपी और बीएसपी पर भी जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि यूपी में सपा और बीजेपी के बीच नूराकुश्ती नहीं चलने पाएगी। बीएसपी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि मायावती जब सत्ता से दूर होती है तो उन्हें मुसलमान याद आने लगते हैं। दो दिन पहले बिजनौर में चार मुसलमानों को हत्या से ये साबित हो गया कि सपा और बीजेपी मिलकर एक और मुज़फ्फरनगर बनाना चाहते हैं, ताकि ध्रुवीकरण करके  उसका राजनैतिक लाभ उठा सकें। मौलाना रशादी ने कहा कि मुसलमान अब सपा के बहकावे में आने वाला नहीं है। बाप-बेटे का असली चेहरा बेनकाब हो चुका है।

धरना-प्रदर्शन को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना ताहिर मदनी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद शहाब कासमी, मुक्तदा खैरी मिस्बाही, परमात्मा शरण पांडेय, राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद रिजवी, प्रवक्ता तलहा रशादी, मुफ्ती गुफरान कासमी, प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह ने भी संबोधित किया।