लखनऊ, यूपी
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने मोहन भागवत के बयान पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए कहा कि उन्हें अपने स्वयंसेवकों पर इतना ज्यादा भरोसा है तो अपनी सुरक्षा के लिए सरकारी खर्च पर विशेष कमांडो क्यों ले रखे हैं। उन्होंने कहा कि भागवत का बयान सेना के मनोबल को कमज़ोर करेगा। उन्हें अपने स्वयंसेवकों की सुरक्षा पर इतना भरोसा है तो सरकारी कमांडों को वापस कर देना चाहिए। मालूम हो कि बिहार के मुज़फ्फरपुर में आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने स्वयंसेवकों को सेना से बेहतर बताया था।
आरएसएस चीफ मोहन भागवत के सीमा पर स्वयंसेवकों द्वारा लड़े जाने के बयान पर विपक्षी दलों के हमले रूकने के नाम नहीं ले रहा हैं। बीएसपी सुप्रीमों मायावती ने मोहन भागवत की मंशा पर तीखे सवाल किए हैं। साथ ही उनके बयान को सेना का मनोबल तोड़ने वाला आपत्तिजनक बयान बताया है।
मायावती ने आरएसएस पर कड़े प्रहार करते हुए कहा कि मोहन भागवत को अपने और स्वयंसेवकों के बारे में हुए भ्रम को दूर कर लेना चाहिए। क्योंकि ये लोग अब नि:स्वार्थ सेवा नहीं कर रहे हैं। आरएसएस अब सामाजिक संगठन नहीं बल्कि पूरी तरह राजनीतिक संगठन बन गया है। सामाजिक सेवा के नाम पर बीजेपी को चुनावी राजनीति में मदद करते हैं। लोगों को आरएसएस से सावधान रहने की अपील की।