प्रयागराज, यूपी:
संगम नगरी इलाहाबाद के स्थानीय कांग्रेस नेता इरशाद उल्ला ने सोशल साइट पर एक पोस्टर वायरल किया है, और कई चौराहों पर इस पोस्टर को लगाया, लोगों में इस पोस्टर को लेकर काफ़ी चर्चा है, लोगों का मानना है की यह सिर्फ़ एक राजनीतिक स्टंट है.
नेता इरशाद उल्ला ने एक अप्रैल को मोदी दिवस के रुप में मनाया, शहर कांग्रेस कमेटी के महासचिव रहे इरशाद उल्ला ने पिछले 5 साल से अप्रैल फूल को मोदी डे के रुप में मनाते चले आ रहे हैं, और लोगों को इस की बधाईयां भी देते हैं, यह पोस्टर स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
पहले भी पीएम मोदी के इस तरह के बैनर व पोस्टर्स पर काफ़ी बहस हो चुकी है, हाल ही में बिहार के हाजीपुर जिले में रेलवे स्टेशन पर बीजेपी के कार्यों के बखान के पोस्टर्स का मामला गरमाया था जबकि आचार संहिता लागू की जा चुकी थी.