लखनऊ, यूपी
यूपी विधान सभा का सत्र चल रहा है। सत्र में भाग लेने के लिए सभी दलों के विधियाक लखनऊ में मौजूद हैं। मऊ से बीएसपी के विधायक मुख्तार अंसारी हर बार सत्र में भार लेते थे पर इस बार सत्र में उनके भाग लेने पर बड़ा सवाल है। दरअसल शासन ने अभी तक उन्हें लखनऊ लाने का आदेश जारी नहीं किया है।
विधायक मुख्तार अंसारी को विधान सभा सत्र में भाग लेने की अनुमति अदालत से मिल गई है। मुख्तार अंसारी का केस दिन अदालतों में चल रहा है वहां से उन्हें सत्र में जाने के लिए अनुमति मिल गई है। अदालत से अनुमति के बाद शासन इस बात का फैसला करता है कि वो विधायक को कब लखनऊ शिफ्ट करे और सत्र के बाद उन्हें किस जेल में रखे।
यूपी शासन ने अभी तक उन्हें सत्र में भाग लेने की अनुमति नहीं दी है। मुख्तार अंसारी फिलहाल बांदा जेल में बंद हैं। उन्हें सत्र में बाग लेने के लिए लखनऊ लाना होगा। खबर लिखे जाने तक उन्हें अनुमति नहीं मिली थी।