न्यूयार्क, अमेरिका
अमेरिक के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पाकिस्तान पर दिये बयान से दोनों देशों के लिए गतिरोध पैदा हो गया है। इधर व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सेंडर्स ने कहा कि व्हाइट हाउस अमेरिका के राष्ट्रपति के बयान का पूरी तरह से समर्थन करता है। दरअसल इस बयान में ट्रम्प ने कहा था कि यूएस ने पाकिस्तान को बतौर मदद 33 बिलियन डॉलर दिये, जिसके बदले में पाकिस्तान ने केवल झूठ बोला है और धोखा दिया है।
मालूम हो कि ट्रंप ने नए साल की शुरुआत में कहा था कि यूएस ने पिछले 15 सालों में पाकिस्तान को मदद के तौर पर 33 बिलियन डॉलर दिये लेकिन बदले में पाकिस्तान ने सिवाय झूठ और धोखे के कुछ नहीं दिया। पाकिस्तान सोचता है कि हमारे देश के नेता मूर्ख हैं।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि हम जिन आतंकियों को अफगानिस्तान में खत्म करते हैं, पाकिस्तान उनके लिए सुरक्षित पनाहगाह बना हुआ है। लेकिन अब यह सब नहीं चलेगा। ट्रंप ने अपने इस बयान के ट्वीट के बाद पाकिस्तान को दी जाने वाली 2 बिलियन डॉलर की मदद को सस्पेंड कर दिया था। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा ने कहा था कि यह मदद रोके जाना जरूरी था।