Breaking
17 Mar 2025, Mon

मुख्तार अंसारी के जन्मदिन पर क्या खास करेंगे अब्बास अंसारी

MUKHTAR ANSARI BIRTHDAY CELEBRATION REPORT 1 230118

मऊ, यूपी

मऊ से बीएसपी के विधायक मुख्‍तार अंसारी का 25 जनवरी को 58वां जन्‍मदिन है। अभी हाल में गंभीर बीमारी की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल वो ठीक हैं और बांदा जेल में बंद हैं। एक तरफ उनके समर्थक इस बार उनके जन्मदिन को खास बनाने में लगे हैं तो दूसरी तरफ नक् बेटे और बीएसपी की युवा नेता अब्बास अंसारी इस दिन में कई खास काम करने वाले हैं। इस संबंध में उन्होंने अपने कार्यालय में एक मीटिंग की। मऊ के साथ मुख्तार अंसारी के आबाई ज़िले गाज़ीपुर, जौनपुर आज़मगढ़, बलिया, लखनऊ समेत कई ज़िले में उनके जन्मदिन कार्यक्रम मनाने की तैयारी चल रही है।

जन्मदिन के दिन शहीद ब्रिगेडियर उस्‍मान मेमोरियल सोसायटी की तरफ से एक सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिनमें गरीब लड़कियों की शादी कराई जाएगी। ये कार्यक्रम गाज़ीपुर के अंसारी पब्लिक स्‍कूल के मैदान में आयोजित होगा। इसी के साथ ज़िला असपातल में फल वितरित करने का कार्यक्रम है। विधायक के परिवारिक आवास मोहम्मदबाद में गरीबों में कंबल वितरित करने का भी प्रोग्राम रखा गया है।

लखनऊ में भी विधायक मुख्तार अंसारी और अब्बास अंसारी के सैकड़ों समर्थक हैं। ये लोग भी तैयारियां कर रहे हैं। इस दिन लखनऊ में उनके समर्थक केक काटेंगे और गरीबों के बीच जाकर उनकी मदद करेंगे। इसके साथ कई मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे में मुख्तार अंसारी के लिए विशेष प्रार्थना भी आयोजित की गई हैं। इसमें भारी संख्या में उनके चाहने वाले मौजूद रहेंगे।