लखनऊ, यूपी
राष्ट्रपति चुनाव में एमआईएम के सपोर्ट को लेकर सोशल मीडिया में अफवाहों का बाज़ार गर्म है। अगर इन अफवाहबाज़ों की माने तो एमआईएम के अकेले सांसद असदुद्दीन ओवैसी और उनकी पार्टी के विधायकों ने बीजेपी उम्मीदवार का समर्थन किया है। जबकि हकीकत इससे कोसों दूर हैं। अफवाह फैलाने वालों में एक पार्टी विशेष के कार्यकर्ता ज़्यादा सक्रिय नज़र आ रहें हैं।
एमआईएम का बीजोपी को समर्थन करने की अफवाह उड़ाने वाले एक चैनल का स्क्रीन शॉट शेयर कर रहे हैं। स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है कि आंध्र प्रदेश में बीजेपी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार राम कोविंद को पूरा वोट मिला है जबकि यहां विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार एक भी वोट नहीं मिला। इस स्क्रीन शॉट के साथ ओवैसी की किसी टीवी प्रोग्राम की एक तस्वीर भी शेयर की जा रही है जो कि बीजेपी से सांसद और विवादित नेता सुब्रामण्यम के साथ है।
क्या है सच्चाई
दरअसल आंध्र प्रदेश में एमआईएम का एक भी विधायक नहीं हैं। तेलंगाना विधान सभा में कुल 119 विधायक हैं। इनमें 117 ने वोट किया है। टीआरएस के दो विधायकों ने वोटिंग में भाग नहीं लिया। एमआईएम के 6, कांग्रेस के 13 और सीपीएम के एक विधायक हैं। इन सभी ने मीरा कुमार को वोट किया हैं। यहां राम कोविंद को सत्तारूढ़ टीआरएस के 97 विधायकों का वोट मिला। वहीं मीरा कुमार को 20 वोट मिले। इससे साबित होता है कि तेलंगाना में कोई क्रास वोटिंग नहीं हुई हैं और एमआईएम के सभी विधायकों ने मीरा कुमार का समर्थन किया है।
ओवैसी ने दिल्ली में की वोटिंग
पार्टी के अध्यक्ष और एकमात्र सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली में वोटिंग में भाग लिया। वोटिंग के बाद ओवैसी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्होंने विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार का समर्थन किया है। ओवैसी ने पहले ही एलान किया था कि वह सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ मीरा कुमार का समर्थन करेंगे।