Breaking
22 Dec 2024, Sun

“अयोध्या में हम बनाएंगे राम मंदिर”- लालू यादव के बेटे के बोल

LALU SON TEJPRATAP GIVEN STATEMENT ON BABRI ISSUE 1 100318

नालंदा, बिहार

बाबरी मस्जिद मुद्दे का केस सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। इस मुद्दे पर लगातार घटिया, विवादित, भड़काऊ और धमके भरे बयान सामने आ रहे हैं। अब लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने शुक्रवार को एक बड़ा बयान दिया। तेजप्रताप ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर कहा कि अगर अगली बार बिहार में राजद की सरकार बनीं तो देश के सभी धर्मों के साथ मिलकर बिहार से एक-एक ईंट यूपी ले जाएंगे और वहां राम मंदिर बनाएंगे।

लालू के बेटे तेजप्रताप ने कहा कि, ‘हिन्दु, मुस्लिम, सिख, ईसाई, अति पिछड़ा, गरीब, दलित सब वहां जाएगा और एक-एक ईंट रखेगा। हम राम मंदिर बनाने का काम करेंगे। मंदिर जिस दिन बना उस दिन बीजेपी-आरएसएस का खात्मा हो जाएगा। जब उसके पास मुद्दा नहीं रहेगा, तो चम्मल लेकर थाली बजाते रहेंगे।’

नालंदा ज़िले के मघड़ा गांव में प्रसिद्ध शीतलाष्टमी मेले के मौके पर दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने शंखनाद व बांसुरी बजा कर किया। इस दौरान तेजप्रताप ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि बीजेपी देश में तो राम मंदिर बनाने के नाम पर लोगों के वोट लेने का काम करते हैं, लेकिन राम मंदिर बनाने में पीछे भाग जाते हैं।