नई दिल्ली
यूपी के बिजनौर में एनआईए अधिकारी तंजील अहमद की हत्या को लेकर परिवार हताशा में हैं। तंजील अहमद के भाई ने सरकार के रवैये को लेकर काफी परेशान दिखे। उन्होंने केंद्र सरकार पर भेदभाव का इलज़ाम लगते हुए कहा है कि मुझे बेहद अफ़सोस है कि केंद्र सरकार से कोई मंत्री नहीं आया क्योंकि हम मुसलमान हैं।
तंजील अहमद के भाई ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी नाराजगी जताई है। तंज़ील अहमद के भाई रागिब ने अपने बयान में सवालिया लहज़े में कहा कि क्या तंज़ील अहमद ने देश के लिए काम नहीं किया था, क्या वो शहीद नहीं हैं। केजरीवाल के बारे में उन्होंने कहा कि वह आए तो थे लेकिन हमसे नहीं मिले।
रागिब ने ये भी कहा कि शादी में दो संदिग्ध लड़कों को देखा था, जो ब्लैक कलर की पल्सर से आए थे और जब उनसे पूछा कि किसकी शादी है तो उन्होंने बोला इकबाल सिंह के घर शादी है। तब हमने बताया कि ये उसी का घर है।
मालूम हो कि एसटीएफ की टीम तंज़ील अहमद के भाई उनके बेटे से पुरे हादसे की जानकारी ले रही है। इसके साथ ही फोन डिटेल भी खंगाली जा रही है। एसटीएफ रागिब के बेटे से उस रात के सारे कार्यक्रम और घटनाओं के बारे में पूछा जा रहा है। भाई से भी टाइम टेबल और बाद में कहां-कहां गए, उनकी डिटेल ली जा रही है। एसटीएफ की टीम तंजील अहमद के दिल्ली के आवास पर भी गई।
Sarkar kuch nhe karnay vale krna hota to Ziaulhak k karil ko kab ka dhudh layti