Breaking
22 Dec 2024, Sun

उलेमा कौंसिल के प्रदेश उपाध्यक्ष के स्वागत में उमड़ा सैलाब

आज़मगढ़, यूपी

राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल के उपाध्यक्ष बनाए गए शाहज़मा उर्फ नय्यर फेटी लखनऊ से सड़क के रास्ते पहली बार अपने जनपद पहुंचे। इस दौरान कई जगह कार्यकर्ताओं ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाज़ी की और उलेमा कौंसिल को आगे ले जाने की बात कही। प्रदेश उपाध्यक्ष के साथ कौंसिल के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह भी साथ में थे।

मालूम हो कि राजधानी लखनऊ में कार्यकर्ताओं की मीटिंग में राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी ने शाहजमा उर्फ नय्यर फेटी को प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया था। मीटिंग के बाद प्रदेश उपाध्यक्ष अन्य नेताओं के साथ लखनऊ से आज़मगढ़ के लिए निकले। रास्ते में शाहगंज पहुंचते ही कौंसिल के कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूलमाला पहलना कर सिवागत किया। कार्यकर्ताओं ने यहां खूद नारा लगाया। शाहगंज में नगर अध्यक्ष शफ्फू और मास्टर जावेद के नेतृत्व में स्वागत किया गया।

शाहगंज से गाड़ियों का काफिला आगे निकला तो अम्बारी में अब्दुर्रहीम, फूलपुर आमिर बरौली, सरायमीर में कमाल नासिर और खालिद के नेतृत्व में स्वागत किया गया। वहीं संजरपुर में शाहिद, खुददादपुर में अली क़दर, फरिहा में रज़ी, मोहम्मदपुर में आरिफ और इश्तियाक, कोटिला में मतिउद्दीन के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद काफिला आगे बढ़ा तो शहर के पहाड़पुर में नुरूलहुदा, बाबू और शाहबाज़ के नेतृत्व में भव्य स्वागत हुआ।

शहर पहुंचने पर प्रदेश उपाध्यक्ष शाहजमाँ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी से मिलने उनके आवास जामीयतुर रशाद पहुंचे और मौलाना रशादी का शुक्रिया अदा किया। शाहज़मा ने पार्टी को अपने काम और हौसले से आगे बढ़ाने का यकीन दिलाया। इस मौके पर शाहजमाँ ने कहा कि कौंसिल की खिदमात और काम किसी से छिपा नहीं है। इन्हीं काम से ही प्रभावित होकर मैंने 5 महीना पहले पार्टी जॉइन की थी। पार्टी ने मुझे जो ज़िम्मेदारी दी है, मैं ईमानदारी से उसे निभाउंगा। इस मौके पर ज़िलाध्यक्ष शकील अहमद, मोहम्मद आरिफ़, अमित यादव, मुजीबउल्लाह, शाहबाज़, आज़म, सद्दाम, इश्तेयाक, अशरफ इस्लाही समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।