जौनपुर, यूपी
नगर के कोतवाली चौराहे पर व्यापार मण्डल कल्याण समिति की तरफ से आयोजित फूड लाइसेंस कैम्प/रजिस्ट्रेशन कैम्प शाम 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक लगाया गया जिसमें मुख्य अतिथि डॉ जयेश सिंह रहे कैम्प में 200 से अधिक फूटकर व्यापारियों ने फ़ूड लाइसेंस के लिए आवेदन किया।
प्रदेश अध्यक्ष जावेद अज़ीम नें बताया कि आज फ़ूड लाइसेंस के लिए आवेदन किया जा रहा है 15 दिन बाद एक कार्यक्रम कर सभी व्यापारियों का लाइसेंस के साथ-साथ सदस्यता प्रमाण पत्र भी वितरण किया जाएगा।
इससे पूर्व डॉ जयेश सिंह एम बी बी एस एम डी एवं व्यापार मंडल कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष जावेद अज़ीम नें संयुक्त रूप से कैम्प का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष जावेद अज़ीम नें किया।
मुख्य अतिथि डॉ जयेश सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से फूटकर व्यापारियों के लिए लाइसेंस बनवाना आसान हो गया है। ऐसे आयोजन नगर में होने चाहिए जिससे व्यापारियों की समस्याओं को हल किया जा सके।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष जावेद अज़ीम, उपाध्यक्ष सद्दाम हुसैन, शाहनवाज़ खान, प्रदेश मीडिया प्रभारी अजवद क़ासमी, रियाजुल हक़, पत्रकार अभिषेक बैंकर, रेयाज खान, साबिर, अज़ीम, विशाल चौरसिया, आशीष जायसवाल, अभय चौरसिया, फिरोज़ खान, सौरभ साहू, लिटिल सिंह, अमीरुल्लाह राईन, संतोष कुमार, बब्लू जामी, हबीब एडवोकेट, नूरुद्दीन शेख़, साहू सौरभ, साहेब लाल साहू, मनोरंजन गुप्ता, मोहम्मद अयाज़ आदि उपस्थित रहे।