आज़मगढ़, यूपी
कोरोना वायरस से पूरे एक साल जूझने के बाद अब खिलाडियों के नया साल नई उम्मीद लेकर आया है। दरअसल कोरोना काल में जिन लोगों पर सबसे ज़्यादा असर हुआ उनमें खिलाड़ी भी शामिल हैं। खेल से जुड़े चाहे युवा हो या फिर बच्चे, सभी की खेल गतिविधियों पर कोरोना ने रोक लगा दी थी। पर अब कोरोना के नीरजों के कम होने के बाद खेल गतिविधियां फिर से शुरु हो गई है।
इसी को देखते हुए आज़मगढ़ के शेरवां गांव में “शेरवा ऑल यूपी नाइट टोर्नामेंट” का आयोजन किया गया है। ये आयोजन 20 और 21 मार्च, 2021 को होगा। इस टोर्नामेंट का उद्घाटन मशहूर समाजसेवी हाफिज़ इल्तेफात करेंगे। वहीं लखनऊ में प्रतिष्ठित बेटर होम फर्नीचर के प्रोपराइटर और समाजसेवी मोहम्मद असलम बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे।
इस टोर्नामेंट में देशभर की कुल आठ टीमें भाग लेंगी। इनमें रुड़की आर्मी, हरियाणा, मुगलसराय, मुज़फ्फरनगर, साईं हास्टल, गोरखपुर रेलवे, फैज़ाबाद और आज़मगढ़ की बैरीडीह की टीम शामिल है। सबी टीमों ने भाग लेने की हरी झंडी दे दी है। टोर्नामेंट से जुड़े आफाक अहमद ने बताया कि इस भव्य टोर्नामेंट में काफी संख्या में दर्शकों के आने की उम्मीद है।