Breaking
10 Jan 2025, Fri

नयी दिल्ली ।

विहिप ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में दो दिन पहले हुई घटना के लिए प्रदेश की पुलिस पर अपनी गलतियों एवं नाकामी को छिपाने के लिए झूठी कहानियां गढ़ने का आरोप लगाया है। विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने पुलिस अधिकारी सहित दो लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है।

विहिप के संयुक्त महासचिव डॉ सुरेन्द्र जैन ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में उत्तर प्रदेश पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में गो हत्यारों को बचाने का काम किया जा रहा है। वहीं विहिप को साजिशन बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है।

महासचिव डॉ सुरेन्द्र जैन ने इस घटना की जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित विशेष जांच टीम (एसआईटी) पर भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि एसआईटी की रिपोर्ट से इस मामले का दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।