Breaking
22 Nov 2024, Fri

लखनऊ, यूपी

कोरोनावायरस का कहर अब उत्तर प्रदेश में भी जमकर असर दिखाने लगा है। सरकार के साथ ही लोगों के प्रयास भी जारी हैं, लेकिन इसके बाद भी संक्रमण के मामलों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार को लखनऊ के चार और लोगों में कोविड-19 पॉजिटिव आया है।

परीक्षण के नतीजे आते ही संक्रमित मरीजों के घर स्वास्थ्य विभाग की टीमें गईं और मरीजों को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) लाया गया। संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ विकासेंदु अग्रवाल ने बताया, लखनऊ में शुक्रवार को चार और मरीजों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो गई है। इसके साथ ही लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में दर्जनों लोगों की स्कैनिंग जारी है।

इनकी संख्या में बढ़ोतरी तय है। उत्तर प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 23 पर पहुंच गई है। लखनऊ केजीएमयू में कुल नौ लोग भर्ती हैं। इनमें आठ लखनऊ के हैं, जबकि एक लखीमपुर खीरी का युवक है। लखनऊ में शुक्रवार को जिन चार और लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, उनमें दो महिला व दो पुरुष शामिल हैं। इसमें ब्रिटेन से लौटकर आई एक महिला शामिल है। बाकी तीन पहले से कोरोनावायरस संक्रमितों के संपर्क में थे।

By #AARECH