Breaking
22 Nov 2024, Fri

नई दिल्ली

दिल्‍ली में सीएए के खिलाफ हो रहा विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया है। दिल्‍ली के तीन इलाके जाफराबाद, मौजपुर और भजनपुरा में लोग बड़ी संख्‍या में सड़क पर उतर गए हैं। मौजपुर इलाके में एक शख्स हवाई फायरिंग करता नजर आया है। पुलिसकर्मी, फायरिंग कर रहे शख्स को रोक रहे थे फिर भी वह शख्स फायरिंग करता रहा। गोली चलाने वाला शख्स पुलिस के पास आकर बात करता है और फिर फायरिंग करता है। इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की है।

केजरीवाल ने लिखा है कि, ‘मैं ईमानदारी से एलजी और माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से कानून और व्यवस्था को बहाल करने का आग्रह करता हूं और यह सुनिश्चित कराना चाहता हूं कि शांति और सद्भाव बना रहे। किसी को भी उपद्रव फैलाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।’

पुलिस पर किया गया पथराव
मौजपुर इलाके में रविवार को स्‍थिति तनावपूर्ण हो गई थी। मौजपुर इलाके में हुई पत्थरबाजी की घटना पर संयुक्त पुलिस आयुक्त (पूर्वी रेंज) आलोक कुमार ने बताया कि पुलिस पर भी पथराव किया गया। हमने स्थिति पर काबू पा लिया है। घटनास्थल पर पर्याप्त कर्मी तैनात कर दिए गए हैं और फ्लैग मार्च जारी है।

दो गुट आए आमने-सामने
दरअसल, मौजपुर में सीएए के विरोध में प्रदर्शनकारी और सीएए के समर्थन में प्रदर्शन करने वाले लोग आमने- सामने आ गए। दोनों गुटों की ओर से पत्‍थरबाजी शुरू हो गई। इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। घटनास्थल पर मौजूद दिल्ली पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। वहीं मौजपुर इलाके में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए थे।

 

By #AARECH