Breaking
22 Dec 2024, Sun

नई दिल्ली

कोलकाता में अमित शाह के रोड शो के दौरान हुई हिंसा को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को दावा किया कि बीजेपी पश्चिम बंगाल में सत्ताबल और बाहुबल के जरिए प्रजातंत्र का चीरहरण कर रहा है, लेकिन राज्य की जनता उसके षड्यंत्र को सफल नहीं होने देगी। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि समाज सुधारक ईश्वरचंद्र विद्यासगर की प्रतिमा खंडित किए जाने से साबित हो गया है कि बीजेपी क्षेत्रीय परंपरा और संस्कृति का सम्मान नहीं करती।

सुरजेवाला ने कहा, ”बीजेपी का रास्ता घृणा, बंटवारा, हिंसा और गाली-गलौज का है। वह प्रजातंत्र का अपहरण करने की साजिश कर रही है। बीजेपी सत्ताबल और बाहुबल का इस्तेमाल कर पश्चिम बंगाल में प्रजातंत्र का चीरहरण कर रही है। मुझे विश्वास है कि बंगाल की बहादुर जनता उनको इस षड्यंत्र में कभी कामयाब नहीं होने देगी।” उन्होंने कहा, ”जिस तरह ईश्वरचंद्र विद्यासागर की प्रतिमा को बीजेपी के लोगों द्वारा खंडित किया गया, उससे पता चलता है कि क्षेत्रीय आईकॉन में इनको विश्वास नहीं है और न ही बीजेपी क्षेत्रीय आकांक्षा, परंपरा और संस्कृति का सम्मान करती है।”

बीजेपी चुनाव हार रही है- कांग्रेस
कांग्रेस नेता ने कहा, ”बीजेपी समझ गयी है कि गुजरात से लेकर बिहार तक, दक्षिण भारत और दूसरे राज्यों में वह चुनाव हार रही है। उन्हें लगता है कि नफरत और विभाजन का खेल खेलकर वह सत्ता हथिया लेंगे। मुझे नहीं लगता कि वे अपने मंसूबे में कामयाब होंगे।”

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मीम शेयर करने के लिए बीजेपी कार्यकर्ता की गिरफ्तारी के सवाल पर सुरजेवाला ने कहा, ”आईआईटी-मद्रास में पेरियार स्टडी सर्किल पर प्रतिबंध के लिए अगर हमारे दलित साथी मोदी का विरोध करते हैं, बीजेपी के नेता रोहित वेमुला को आत्महत्या के लिए मजबूर कर देते हैं, जब कोई बीजेपी के विरोध में खड़ा होता है तो उन्हें देशद्रोही करार दिया जाता है। लेकिन बीजेपी अगर विपक्षी नेताओं के लिए क्रूर, भद्दी और अपमानजनक बातें करें तो वे इसे बोलने की आजादी के दायरे में लाते हैं।” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह को इस दोहरे मापदंड का जवाब देना चाहिए।

ममता बनर्जी उदार हृदय वाली हैं- सुरजेवाला
सुरजेवाला ने कहा, ”ममता बनर्जी उदार हृदय वाली हैं। अगर कोई साधारण व्यक्ति कुछ कहता है तो वह इसका संज्ञान नहीं लेतीं। लेकिन बीजेपी के लोग एक महिला मुख्यमंत्री का मखौल बनाने और अपमानित करने के लिए इस तरीके का इस्तेमाल कर रहे हैं।”

By #AARECH