Breaking
17 Oct 2024, Thu

विजय माल्या ने लगाया सरकार पर बड़ा आरोप

vijay malya blamed to indian government 1 160419

लंदन:
विजय माल्या ने जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल के प्रति काफ़ी सहानुभूति जताई, साथ ही भारतीय सरकार पर निजी और सरकारी एयरलाइन कंपनियों के बीच भेदभाव करने का बड़ा आरोप लगाया है, विजय माल्या ने कहा की “जेट एयरवेज किंगफिशर एयरलाइन की कॉम्पिटीटर थी लेकिन इतनी बड़ी एयरलाइन अब डूबने की कगार पर है, यह देखकर दुख हो रहा है”

माल्या ने कहा कि सरकार ने एयर इंडिया के बेलआउट के लिए 35 हजार करोड़ रुपए की जनता की राशि इस्तेमाल की। वो सरकारी है सिर्फ इसलिए भेदभाव नहीं होना चाहिए। भारत में कई एयरलाइन नाकाम हो चुकी हैं। आखिर ऐसा क्यों ?

लंदन में रह रहे माल्या ने फिर से कहा कि किंगफिशर ने सरकारी बैंकों से कर्ज लिया, यह सही है। लेकिन, मैंने 100% राशि लौटाने का प्रस्ताव दिया, इसके बावजूद मुझे अपराधी ठहराया जा रहा है।

माल्या ने कहा- मीडिया कहता है कि मैं भारत प्रत्यर्पण से डरा हुआ हूं। मैं लंदन में रहूं या भारत की जेल में, कर्ज चुकाने को तैयार हूं। बैंक मेरा प्रस्ताव स्वीकार क्यों नहीं करते ?

माल्या पर भारतीय बैंकों के 9,000 करोड़ रुपए बकाया हैं। मार्च 2016 में वह लंदन भाग गया। वहां की निचली अदालत और गृह विभाग माल्या के प्रत्यर्पण की मंजूरी दे चुके हैं। प्रत्यर्पण के खिलाफ माल्या की पहली अपील को हाईकोर्ट खारिज कर चुका है। भारत की विशेष अदालत (पीएलएलए) माल्या को भगोड़ा घोषित कर चुकी है।