Breaking
2 May 2025, Fri

उप-राष्ट्रपति 8 जुलाई को आरटीआई भवन का उद्घाटन करेंगे

लखनऊ, यूपी

उप-राष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी 8 जुलाई को लखनऊ में यूपी सूचना आयोग के ‘आरटीआई भवन’’ का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम में कई लोगों में शामिल होने की उम्मीद है। मालूम हो कि राज्य सरकार ने गोमती नगर में नये आरटीआई भवन का निर्माण कराया है।

सूचना आयोग के गोमतीनगर लखनऊ नवीन भवन का सभी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। यह भवन करीब 25 करोड़ रुपये की लागत से बना हुआ हैं। यह भवन समस्त आधुनिक सुविधाओं से लैस है।

नवीन भवन में आयोग के कर्मचारियों और प्रतिदिन अपनी अपीलों व शिकायतों की सुनवाई हेतु आने वाली जनता के बैठने की अच्छी व्यवस्था की गयी है। नवीन भवन में स्थानान्तरित होने के बाद आयोग अपने दायित्वों का बेहतर निर्वहन कर सकेगा।