धोखाधड़ी के आरोपी अंसल ग्रुप के मालिक सुशील अंसल और उसके बेटे प्रणव अंसल को दिल्ली हवाईअड्डे से हिरासत में लिया है। दोनों भारत छोड़कर लंदन भागने की फिराक में थे। दोनों के खिलाफ लखनऊ पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी किया था। जिसके बाद ही दिल्ली हवाईअड्डे पर यह कार्रवाई की गई है।
Immigration today detained Pranav Ansal, Vice Chairman of real estate firm Ansal API at Delhi airport while he was on his way to London. He is facing allegations of fraud and diversion of money. Earlier, Look Out Notice (LOC) was issued against him.
— ANI (@ANI) September 29, 2019
बताया जा रहा है कि धोखाधड़ी के लगभग दो दर्जन मामले प्रणव अंसल के खिलाफ दर्ज हैं, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है। अपने ऊपर लगातार दर्ज हो रहे मामलों के चलते दोनों ने देश छोड़ भागना उचित समझा, लेकिन उनके इस कदम से पहले ही लखनऊ पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी कर दिया था। जिसके बाद दोनों की गिरफ्तारी हुई है।
प्रणव अंसल रविवार को देश छोड़कर भागने वाले थे, लेकिन इसी दौरान पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, लखनऊ पुलिस द्वारा जारी किए गए लुक आउट नोटिस से दोनों अंजान थे।
अंसल ग्रुप ने गरीबों के पैसे के साथ-साथ फौजियों को भी लुभावनी स्कीमों के लालच में फंसाकर पैसे हड़पे थे। जिसके बाद लोगों ने इस मामले केस दर्ज करवाया था।
प्रणव अंसल के विरूद्ध विभूतिखण्ड थाने में 406, 420, 467, 468, 471, 504, 506 की धाराओं में एफआईआर दर्ज है। गिरफ्तार होने की सूचना मिलने पर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने विभूति खंड थाने की टीम को दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना किया।