Breaking
22 Dec 2024, Sun

हज- 2018: हज यात्रियों का 2 जुलाई को प्रशिक्षण और टीकाकरण कार्यक्रम

HAJ COMMITTEE VACCINATION PROGRAM 1 010718

लखनऊ, यूपी 

हज- 2018 के लिए लखनऊ ज़िले से हज यात्रियों को सऊदी अरब में हज के दौरान होने वाली परेशानियों और निदान के सिलसिले में जानकारी उपलब्ध कराये जाने की पहल सरकार ने है। स्टेट हज कमेटी की तरफ हज यात्रियों के टीकाकरण करने के लिए एक दिवसीय कार्यक्रम 2 जुलाई को होगा।

यूपी स्टेट हज कमेटी सचिव/कार्यपालक अधिकारी विनीत कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक 2 जुलाई को दिन में 10 बजे से सरोजनी नगर, कानपुर रोड स्थित मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस में टीकाकरण और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

स्टेट हज कमेटी के सचिव/कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि इस एक दिवसीय प्रशिक्षण/टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रदेश के दुग्ध विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री, लक्ष्मी नारायण चैधरी और मुस्लिम वक्फ व हज राज्य मंत्री, मोहसिन रजा द्वारा किया जाएगा।