लखनऊ, यूपी
उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी ने प्रदेश में रजिस्टर्ड पब्लिक लाईब्रेरी को मदद देने का निर्णय किया है। उर्दू अकादमी ने इन लाईब्रेरी में उर्दू की किताबों और पत्रिकाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिये आर्थिक मदद देने का निर्णय लिया गया है। इसके लिये इन संस्थाओं से 15 दिसम्बर तक आवेदन पत्र उर्दू अकादमी में जमा करने होंगे।
उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी के सचिव एस रिज़वान ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत प्रदेश के ऐसे विश्वविद्यालयों के उर्दू विभाग के लाईब्रेरी और डिग्री कालेज/पोस्ट ग्रेजुएट कालेज को भी आर्थिक सहायता दी जायेगी, जिन्होंने वित्तीय वर्ष 2015-16 में पहली बार डिग्री स्तर पर उर्दू सेक्शन खोले हैं। सचिव रिजवान ने कहा कि यह सहायता/अनुदान एक ही बार दी जायेगी। आवेदन उर्दू अकादमी द्वारा निर्धारित प्रारूप पर होना ज़रूरी है।
सचिव एस रिजवान ने बताया कि आवेदन फार्म उर्दू अकादमी से फ्री में प्राप्त किए जा सकते हैं। आवेदन-पत्र पूरे भरे हुए और निर्धारित तिथि तक ही जमा किए जा सकते हैं। इसके बाद प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर गौर नहीं किया जायेगा। इस सम्बन्ध में जानकारी अकादमी की वेबसाइट www.upurduakademi.org पर उपलब्ध है।