Breaking
22 Dec 2024, Sun

उर्दू अकादमी तीन हज़ार छात्रों को स्कॉलरशिप देगा

लखनऊ, यूपी

यूपी उर्दू अकादमी तीन हज़ार छात्रों को स्कॉलरशिप देगा। अकादमी साल 2016-17 में क्लास 6 से पीएचडी तक के छात्रों को छात्रवृति देने के लिए का पैसला लिया है। इसमें 3067 छात्र-छात्राओं को मेरिट के आधार पर छात्रवृत्ति मंज़ूर की है।

अकादमी की तरफ से जारी एक बयान में बताया गया है कि इस स्कॉलरशिप में 36,26,500 रुपये मज़ूर किए गए हैं। उर्दू अकादमी के सचिव एस रिज़वान ने बताया कि इस बार स्कॉलरशिप के लिए 10 हज़ार फार्म अकादमी को मिले थे। इनमें से मेरिट के आधार पर 3067 छात्र-छात्राओं को चुना गया।

अकादमी के सचिव रिज़वान ने बताया कि अकादमी के चेयरमैन डा नवाज़ देवबन्दी के अथक प्रयासों से इस साल स्कॉलरशिप की राशि में बढ़ोतरी भी की गई है, जिससे छात्र-छात्राओं को उर्दू के प्रति अधिक रूचि और लगन पैदा हो। इस साल स्कॉलरशिप सीधे छात्रों के बैंक खातों में भेजी जा रही है।