Breaking
23 Dec 2024, Mon

यूपीकोका कानून: अखिलेश ने साधा योगी सरकार पर निशाना

AKHILESH YADAV ATTACK ON YOGI GOVERNMENT 2 201217

लखनऊ, यूपी

यूपी की बीजेपी सरकार की तरफ से पेश किए जाने वाले काले कानून यूपीकोका को लेकर विरोध तेज़ हो गया है। एक तरफ प्रदेश के मानवाधिकार संगठन इसका विरोध कर रहे हैं। तो दूसरी बीएसपी सुप्रीमों मायावती के बाद अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी इस विरोध में मैदान में उतर आएं हैं। अखिलेश यादव ने ट्वीट करके इस कानून की आलोचना की कड़ी है।

AKHILESH YADAV ATTACK ON YOGI GOVERNMENT 1 201217

अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में इस कानून के बारे में लिखा है कि ये यूपीकोका नहीं धोखा है। उन्होंने आगे लिखा है कि फर्नीचर पाउडर को पीईटीएन बताने वाले जनता को बेवकूफ बनाने में माहिर है। उन्होंने कहा है कि 9 महीने में प्रदेश की योगी सरकार सिर्फ जनता की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है। समाजवादी पार्टी के शासन में शुरु की गई डायल 100 और महिला सुरक्षा 1098 को समेत प्रदेश के विकास का रथ रोक दिया है।