Breaking
22 Dec 2024, Sun

हरिद्वार जा रही कार से 109 किलो सोना पकड़ाया – तफ़तीश जारी

up police catches 109 kg gold 2 220319

गाजियाबाद:
दिल्ली के करीब यूपी के मोदीनगर में शुक्रवार सुबह पुलिस ने चेकिंग के दौरान 109 किलोग्राम सोना पकड़ा है। इसकी बाजार में कीमत करीब 38 करोड़ रुपए बताई जा रही है। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद पुलिस की यह सबसे बड़ी सफलता है। यह वाहन किसका है, कहां से आ रहा था? पुलिस इन सब सवालों के जवाब ढूंढ रही है। पुलिस जांच की बात कहकर कुछ भी बताने से इंकार कर रही है।

बताया जा रहा है कि दो गार्ड समेत चार लोग एक वैन में यह सोना लेकर जा रहे थे।
दोनों सुरक्षाकर्मी बताए जा रहे हैं। ये दोनों एक साथ हरिद्वार जा रहे थे। लेकिन, यह कार कहां से आ रही थी? कार में कौन कौन लोग सवार थे? कार किसकी थी? और भारी मात्रा में सोना किसका था? पुलिस इस सबकी जांच में जुट गई है। आयकर विभाग भी मौके पर पहुँच कर जांच में लग गया है।

By #AARECH

One thought on “हरिद्वार जा रही कार से 109 किलो सोना पकड़ाया – तफ़तीश जारी”

Comments are closed.