बरेली, यूपी
विपक्ष में रहते हुए सुचिता के नाम पर बड़ी-बड़ी बातें करने वाली बीजेपी सत्ता मिलते ही बदल गई है। अनुशासन का सबको पाठ पढ़ाने वाले पीएम मोदी यूपी के इस कैबिनेट मंत्री के बारे में क्या कहेंगे जो रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन आने के समय बंद फाटक को अपने समर्थकों के साथ पार कर रहे हैं। तस्वीर वायरल होने के बाद अब बीजेपी नेतृत्व इनका कैसे बचाव करती है ये देखना दिलचस्प होगा।
दरअसल ये पूरा मामला बरेली का है। यहां बीजेपी के मंत्री सुरेश खन्ना ने ये कारनामा किया है। सुरेश खन्ना प्रदेश की योगी सरकार के नगर विकास मंत्री हैं। मंत्री सुरेश खन्ना ने बंद रेलवे फाटक को कानून तोड़कर पार किया। उनके साथ सैकड़ों समर्थकों ने भी फाटक पार किया। मंत्री सुरेश खन्ना बरेली में एक कार्यक्रम में जा रहे थे। उन्हें जल्दी इतनी थी कि बन्द रेलवे फाटक के नीचे से घुस के निकल गए।
इस मामले में फोटो वायरल होने के बाद रेलवे प्रशासन हरकत में आया। लखनऊ के वरिष्ठ मंडल संरक्षण आयुक्त ने मामले की जांच मुरादाबाद मण्डल के अधिकारी को सौंपी है। संरक्षण आयुक्त ने जांच की रिपोर्ट जल्द सौंपने को कहा है। अब देखना ये है कि रेलवे प्रशासन कोई कार्रवाई करता है या फिर खानापूर्ति करके मंत्री सुरेश खन्ना को बरी कर देता है।