Breaking
22 Nov 2024, Fri

राजकीय स्कूलों में होंगी मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं

लखनऊ, यूपी

उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड द्वारा संचालित मदरसों की परीक्षाएं अब सरकारी स्कूलों में होंगी। यह निर्णय विधान भवन में प्रदेश के नगर विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आज़म खाँ की अध्यक्षता में आयोजित माध्यमिक शिक्षा परिषद और मदरसा शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों की एक बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया।

इस बैठक में फैसला किया गया कि मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं अब राजकीय इण्टर कालेजों और राजकीय हाई स्कूलों को परीक्षा केन्द्र बनाकर वहीं संचालित की जायेंगी। बैठक में माध्यमिक शिक्षा परिषद के निदेशक अमर नाथ वर्मा, मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मुमताज़ अहमद सिद्दीकी, अल्पसंख्यक कल्याण निदेशक फैजुर्रहमान के अलावा दोनों विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में कैबिनेट मंत्री आज़म खाँ ने कहा कि मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं को साफ-सुथरा बनाये रखने और मदरसों को उन पर लगने वाले इल्ज़ामों से निजात दिलाने के लिये यह कदम उठाया गया है। यह व्यवस्था इसी साल से मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं पर लागू की जायेगी। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने दोनों बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे बैठकर आपस में इस व्यवस्था की प्रक्रिया पर विचार-विमर्श कर लें और माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाओं के समाप्त होते ही मदरसा बोर्ड परीक्षायें सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में आयोजित करायें जाने की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें।