Breaking
14 Mar 2025, Fri

UP Election 2022: जब अखिलेश के सामने ओपी राजभर ने समर्थकों से किया हेलिकॉप्टर वाला वादा

समाजवादी पार्टी (सपा) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने शुक्रवार को मऊ में साझा रैली की। इस दौरान सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने योगी सरकार पर जोरदार प्रहार करते हुए अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की। रैली के दौरान अखिलेश के हेलिकॉप्टर के आसपास जुटी भीड़ को लेकर राजभर ने कहा कि ये लोग तो इस पर कब्जा करना चाहते हैं। उन्होंने मुस्कुराते हुए यह भी वादा किया कि 10 हेलिकॉप्टर यहां लाकर लोगों को बिठाया जाएगा।

ओपी राजभर ने कहा, ”उधर जो हमारे साथी सड़क पर खड़े हैं, पूरा हेलिकॉप्टर कब्जा करना चाहते हैं। कितना लोग हेलिकॉप्टर पर बैठना चाहते हैं बताओ। हाथ उठाओ। माननीय अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बना लो, एक दिन हेलिकॉप्टर नहीं उड़ेगा। यहीं कहीं 100 बीघा जमीन ली जाएगी और वहीं 10 हेलिकॉप्टर खड़ा कर दिया जाएगा। चारों गेट खोल दिया जाएगा, एक तरफ से हिलना और निकल जाना।

राजभर ने कहा कि सातवें चरण के चुनाव में उनके प्रतिष्ठा का सवाल है। ओपी राजभर ने मोदी-शाह को गुजरात भेजने की बात कही तो सीएम योगी को गोरखपुर भेजने की बात कही। सुभासपा प्रमुख ने बीजेपी नेताओं को मुख्तार अंसारी की तरह बृजेश सिंह का भी नाम लेने की चुनौती दी। राजभर ने कहा कि उनके बेटे के नॉमिनेशन के दौरान बीजेपी के गुंड कॉलर पकड़कर मारने लगे। राजभर ने कहा कि यदि वह जवाब देते तो सैकड़ों लाशें वहीं गिर जाती। राजभर ने कहा, ”योगी मेरी हत्या करवा दें, कोई परवाह नहीं, लेकिन इस आंदोलन को रुकने मत देना।