Breaking
23 Dec 2024, Mon

राजधानी लखनऊ में कैसबाग पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ मंगलवार को सचिवालयकर्मियों ने सीएम योगी आदित्यनाथ के दफ्तर पर जोरदार प्रदर्शन किया  बता दें कि पुलिस पर समीक्षा अधिकारी मनोज कुमार प्रजापति के साथ मारपीट करने का आरोप है और अधिकारी के साथ हुई इस घटना के बाद से सचिवालय कर्मी खासे नाराज हैं। फिलहाल मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

जानिए पूरा मामला
पुलिस के उत्पीड़न के विरोध में सचिवालय के सैकड़ों कर्मचारी मंगलवार को लोकभवन में घुस आए। हंगामा कर रहे सचिवालयकर्मियों ने कैसरबाग पुलिस और सीओ पर कार्रवाई की मांग की है। दरअसल बीते शनिवार को समीक्षा अधिकारी मनोज प्रजापति की कार टकरा गई थी। जिसके बाद पुलिस ने कार टकराने का मुकदमा समीक्षा अधिकारी के खिलाफ दर्ज करते हुए कार को सीज कर दिया था।

समीक्षा अधिकारी ने पुलिस पर मारपीट और अभद्रता का आरोप लगाया
वहीं कार सीज करने की कार्रवाई को लेकर मनोज प्रजापति ने कैसरबाग थाने में जाकर जमकर हंगामा काटा था। जिसपर पुलिस पर कार्रवाई करते हुए समीक्षा अधिकारी पर शांति भंग (धारा-151) के तहत चलान कर दिया था। इस मामले में समीक्षा अधिकारी ने कैसरबाग पुलिस पर मारपीट और अभद्रता करने का आरोप लगाया है।

प्रमुख सचिव गृह ने 24 घंटे के अंदर जांच कर कार्रवाई की बात कही
वहीं पुलिस की समीक्षा अधिकारी के साथ की गई मारपीट और अभद्रता के खिलाफ व सुरक्षा की मांग करते हुए सचिवालय संघ के कर्मचारियों का लोकभवन पर जमकर प्रदर्शन हो रहा है। मामले में प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने 24 घंटे के अंदर जांच पूरी कर कार्रवाई किए जाने की बात कही है।

 

By #AARECH