Breaking
3 Dec 2024, Tue

प्रयागराज, यूपी

यूपी बोर्ड आज 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट जारी जारी कर दिया है। UP Board Class 10 का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स पर जारी किया है। रिजल्ट आज दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर जारी किया गया है। इस साल करीब 36 लाख स्टूडेंट्स ने बोर्ड के एग्जाम दिए थे। 10वीं बोर्ड के एग्जाम इस बार 7 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक चले थे। इस बार नकल रोकने के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

यूपी बोर्ड का रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को upmspresults.up.nic.in, upresults.nic.in, results.nic.in, upmsp.edu.in पर जाना होगा। इसके अलावा SMS से भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है। SMS से रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को मैसेज का स्टेंडर्ड चार्ज देना होगा।

यूपी बोर्ड हाईस्कूल 2019 का परीक्षाफल देखने के लिए :

HIGHSCHOOL RESULT 2019

यूपी बोर्ड इण्टरमीडिएट 2019 का परीक्षाफल देखने के लिए :

INTERMEDIATE RESULT 2019

ये हैं यूपी बोर्ड 12वीं के टॉपर :

UP BOARD HIGHSCHOOL AND INTERMEDIATE RESULT 2019 1 270419

ये हैं यूपी बोर्ड 10वीं के टॉपर :

UP BOARD HIGHSCHOOL AND INTERMEDIATE RESULT 2019 2 270419

By #AARECH