Breaking
22 Dec 2024, Sun

“फेसबुक पोस्ट के लिए ATS ने 3 मुस्लिम भाइयों को उठाया”

लखनऊ, यूपी

रिहाई मंच के संयोजक शोएब मोहम्मद ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि एटीएस का इस्तेमाल अब मुसलमानों के फेसबुक पोस्ट की जांच के लिए किया जा रहा है। शोएब मोहम्मद लगातार आतंकवाद के नाम पर बेकसूरों की गिरफ्तारी के खिलाफ काम कर रहे हैं। देखिए फेसबुक वाल पर उन्होंने क्या लिखा है…

“20 जून 2017 को दिन में लगभग 12,00 बजे सीतापुर रोड पर छठे मील पर स्थित मुस्लिम नगर से उत्तर प्रदेश एटीएस टीम हसीब और उसके दो सगे भाइयों को उठा ले गयी थी। जिसकी इत्तेला मुझे 21 जून की सुबह एडवोकेट वीजेड अंसारी (VZ Ansari Advocate) से मिली। एटीएस हेड क्वार्टर से पता करने पर वहां से बताया गया कि पूछताछ के लिये ले जाया गया था अभी उन्हें उनके घर पहुंचा दिया जाएगा।

घर आने के बाद उनसे मेरी मुलाक़ात हुई तो उन्होंने बताया कि फ़ेसबुक पर हुई पोस्ट के बारे में पूछा गया।

सवाल यह उठता है कि संघ परिवार द्वारा फ़ेसबुक पर की गयी उत्तेजनात्मक पोस्ट पर एटीएस या दूसरी कोई एजेंसी इतनी ही मुस्तैदी क्यों नहीं दिखाती और आए दिन उनकी पोस्ट से ही दंगे होते हैं।“