Breaking
22 Nov 2024, Fri

केंद्र ने खत्म की हज सब्सिडी, मुस्लिमों की वर्षों पुरानी मांग पूरी

HAJ SUBSIDY WITHDRAW BY CENTRAL GOVERNMENT 1 160118

नई दिल्ली

अब हज यात्रा पर जाने वालों को सब्सिडी नहीं मिलेगी। केंद्र सरकार ने हज यात्रा पर मिलने वाली सब्सिडी पूरी तरह खत्म कर दी है। इस साल 1.75 लाख लोग हज यात्रा पर जाएंगे। केंद्र अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अबाबस नकवी ने कहा कि हमारी पॉलिसी अल्पसंख्यकों को सम्मान के साथ सशक्त करना है। नकवी ने कहा कि सऊदी सरकार ने भारत से पानी के जहाज़ के ज़रिए हज यात्रा की मंजूरी दी है।

मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा हज सब्सिडी फंड का इस्तेमाल अल्पसंख्यक कमेटी की बच्चियों और महिलाओं की क्षिक्षा के लिए इस्तेमाल किया जाएगा दरअसल इससे पहले अपने एक फैसले में हज सब्सिडी पर SC ने कहा था कि ये माइनॉरिटी कम्युनिटी को लालच देने जैसा है और इस गवर्नमेंट को इस पॉलिसी को खत्म कर देना चाहिए। SC ने कहा था कि सरकार धीरे-धीरे इस सब्सिडी को खत्म करे। सर्वोच्च न्यायालय ने इसके लिए 10 साल का वक्त दिया था।

हज सब्सिडी को लेकर मुसलमानों के ज़्यादातर संगठन मांग कर रहे थे कि इसे खत्म किया जाए। इसके लिए मुसलमानों ने कई बार केंद्र सरकार को ज्ञापन भी दिया था। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद लोगों को ये उम्मीद बंधी थी कि अब ये सब्सिडी खत्म हो जाएगी। दरअसल लोगों का आरोप था कि ये सब्सिडी मुसलमानों को नहीं बल्कि एयर इंडिया को फायदा पहुंचाने के लिए दी जा रही है।