Breaking
22 Dec 2024, Sun

यूनानी पैथी के विकास के लिए एक प्लेटफार्म पर जुटे यूनानी चिकित्सक

BUMS DOCTORS ASSOCIATION PROGRAM AR MORADABAD 1 040318

मुरादाबाद, यूपी

यूनानी पैथी का विकास और इसे जन-जन तक पहुंचाना हमारी ज़िम्मेदारी है। यूनानी पैथी ने समाज में हमें इज़्ज़त और वकार दिलाया। अब हम यूनानी चिकित्सकों की ये ज़िम्मेदारी है कि यूनानी पैथी के लिए एक साथ खड़े हों और इसे आगे ले जाने के लिए मिलकर काम करें। ये बातें यहां यूनानी पर आयोजित एक कार्यक्रम में सभी चिकित्सकों ने एक सुर में कही।

दरअसल बीयूएमएस डॉक्टर्स एसोसिएशन की मुरादाबाद यूनिट ने मसी-उल-मुल्क हकीम अज़मल ख़ान के जन्मदिन के 150 साल पूरे होने के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया था। इस कार्यक्रम में न सिर्फ मुरादाबाद, बल्कि, संभल, बरेली, बिजनौर, अलीगढ़ समेत कई ज़िलों के के भारी संख्या में यूनानी चिकित्सक जुटे। कार्यक्रम में चिकित्सकों से जुड़े कई संगठनों से जुड़े पदाधिकारी और सदस्यों ने भी भाग लिया। ये कार्यक्रम शहर के होटल मानसरोवर पैराडाइज़ में ऱखा गया था।

इस कार्यक्रम में शहर-ए-ईमाम हकीम बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। वहीं बीयूएमएस डॉक्टर्स एसोसिएशन यूपी के ज़्वाइंट सेक्रेटरी डॉ नियाज़ अहमद, मीडिया प्रभारी डॉ अशफाक अहमद विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद थे। विशेष अतिथि के तौर पर हकीम अजमल खां तिब्बिया कॉलेज, एएमयू अलीगढ़ के डॉ फारूख अहमद डार और हकीम रईस यूनानी मेडिकल कॉलेज के हकीम नसर ख़ान मौजूद रहे। शहर के पूर्व मेयर और मशहूर सर्जन डॉ एचटी हसन बतौर मेहमान खुसुसी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में बतौर मेहमान अलीगढ़ से डॉ नवालुर रहमान, डॉ एम ओबैद, डॉ कमर जीशान तौराबी, डॉ शहज़ाद, डॉ आरिफ रज़ा मौजूद रहे। प्रोग्राम में बीयूएमएस डॉक्टर्स एसोसिएशन के पैटर्न डॉ के एच ज़ैदी, ज़िलाध्यक्ष ड़ॉ मुजाहिद फराज़, महासचिव डॉ फहीम बेग, ट्रेजरर डॉ सदफ जमाल, डॉ नाज़िम ख़ान, डॉ आरिफ रहमान समेत भारी संख्या में बीयूएमएस डॉक्टर्स एसोसिएशन से यूनानी चिकित्सक मौजूद रहे।