लखनऊ, यूपी
नेशनल यूनानी डाक्टर वैलफेयर एसोशियेशन (NUDWA) के तत्वावधान मे COVID-19 से बचाव हेतु आयुष विभाग भारत सरकार/उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्देशित क्रमशः “अर्क अजीब” तथा “जोशांदा” चूर्ण (काढा) का निशुल्क वितरण किया गया। ये वितरण राजधानी लखनऊ के हज़रतगंज में प्रथम पंक्ति में कार्य कर रहे मेडिकल स्टाफ, पुलिस, मीडिया तथा आम जनमानस में किया गया। साथ ही साथ करोना महामारी से बचाव तथा औषधियों के उपयोग विधि एवं सलाह एवं सुझाव हेतु यूनानी चिकित्सको के मोबाइल नंबर लिखे हुए हैंडबिल भी वितरित किए।
इससे पहले नुडवा से पदाधिकारियों ने मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम, लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश, पुलिस के अधिकारियों से मुलाकात की और उन्हें यूनानी दवा के बारे में बताया। इसके बाद नुडवा का प्रतिनिधिमंडल आयूष मिशन के निदेशक और विशेष सचिव आयूष विभाष आरके यादव से मिला। उन्होंने नुडवा के कार्य की जमकर सराहना की और अश्वासन दिया कि शासन इस मामले में पूरा सहयोग करेगा। नुडवा प्रतिनिधिमंडल ने बाद मौलाना खालिद रशीद से भी मुलाकात करके उन्हें दवाओं की उपयोगिता के बारे में बताया। इस दौरान सभी लोगों ने नुडवा के काम को सराहा।
नुडवा के के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सलमान खालिद ने बताया कि प्रदेश के कई जनपदों में नुडवा की ज़िला इकाई ने इस महामारी से आम जनता के बचाव हेतु लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि ये दवाएं जल्द ही ज़िला स्तर पर भी निशुल्क बांटी जाएंगी।
इस मौके पर मीडिया से बात करने हुए NUDWA के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मुईद अहमद ने कहा है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी तथा आयुष मंत्रालय भारत सरकार ने COVID-19 से बचाव हेतु आयुष की उपयोगिता पर ज़ोर दिया है। उन्होंने कहा कि अब ये हम आयुष डाक्टरों की जिम्मेदारी है कि हम रिसर्च बेस कार्य करें और आयुष की उपयोगिता को सिद्ध करे। इसके लिए हमारे यूनानी के संस्थान, हेल्थ डिपार्टमेन्ट के साथ मिलकर COVID-19 के पाजिटिव मरीजों पर यूनानी औषधियों का ट्रायल करे। जिससे COVID-19 के इलाज में यूनानी औषधियों कि भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।
नेशनल यूनानी डाक्टर्स वैलफेयर एसोशियेशन (ऩडवा) के राष्ट्रीय महासचिव डॉ एसएस अशरफ ने बताया कि आयुष विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा यूनानी औषधियों के नाम तथा उपयोग विधि की लिस्ट तो जारी हो गई है परन्तु लॉकडाउन के कारण आम जनता में दवाओं की उपलब्धता नही हो पा रही है। ऐसे में सरकार से संस्धा ने अनुरोध किया है प्रदेश भर में जिला मुख्यालय, तहसील तथा ब्लाक स्तर पर जहां जहां यूनानी डिसपेंसरी मौजूद है तथा प्रदेश के यूनानी मेडिकल कालेजो के द्वारा आम जनमानस में दवाओं की उपलब्धता तथा COVID-19 से बचाव हेतु आसानी से घरों में उपलब्ध यूनानी औषधियों के बारे मे जागरूक किया जा सकता है।
निशुल्क दवा वितरण कार्यक्रम के दौरान नुडवा के अध्यक्ष डॉ मुईद अहमद, महासचिव डॉ एसएस अशरफ, डॉ अलाउद्दीन, डॉ जावेद हसन बेग, डॉ अशफाक अहमद, डॉ नाज़िर अब्बास, डॉ नाज़िम, डॉ तौकीर रज़ा खासतौर पर मौजूद रहे।