Breaking
26 Feb 2025, Wed

उलेमा कौंसिल सख्त: निर्दल चुनाव लड़ने पर प्रदेश सचिव बाहर

RUC STRICT ACTION AGAINST LEADER 1 131117

आज़मगढ़, यूपी

राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल ने निकाय चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में सामिल अपने लोगों पर कड़ी नज़र रक रही है। पार्टी ने अपने प्रदेश सचिव को पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार न होने पर भी निर्दलीय चुनाव लड़ने पर सख्त कदम उठाया है। पार्टी ने अपने नेता और प्रदेश सचिव बदरे आलम को पार्टी से बाहर कर दिया है।

मूल रूप से कस्बा माहुल, आजमगढ़ निवासी बदरे आलम को पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों को भ्रम में रखने, पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल लेने और पार्टी के फैसले के खिलाफ जाकर निर्दल चुनाव लड़ने का दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से पद मुक्त करते हुए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।

पार्टी की तरफ से निष्कासन का पत्र प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह ने पत्र जारी किया है। इसके साथ ही पार्टी का कहना है कि उसके लिए नीतियां और सिद्धांत सबसे ऊपर है। पार्टी में इसके खिलाफ जाने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करने की बात कही है।